Kalki 2898 AD में महाभारत के Ashwatthama की भूमिका में नजर आएंगे Amitabh Bachchan

Kalki 2898 AD (Working Title: Project K) एक साइंस-फिक्शन डिस्टोपियन फिल्म है और इसकी शूटिंग 2020 में Ramoji Film City से शुरू हुई थी। फिल्म की कहानी भगवान श्री विष्णु के 10वें अवतार Kalki पर आधारित है। ऐसे में हम सभी भारतवासियों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं और इसका इन्तजार भी। हाल ही में प्राप्त ख़बरों के मुताबिक Amitabh Bachchan भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Kalki 2898 AD Poster Release - Amitabh Bachchan Looks Great
Kalki 2898 AD Poster

Kalki 2898 AD के ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर 20 अप्रैल को फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया जिसमें अमिताभ बच्चन जी का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा है। मेकर्स के मुताबिक अमिताभ जी इस फिल्म में Ashwatthama के किरदार में नजर आने वाले हैं।

पोस्टर रिलीज़ के साथ ही फिल्म मेकर्स ने घोषणा की है इस फिल्म से जुड़ी कुछ और चीजें (More Liikely Teser/Trailer) 21 अप्रैल 2024 पब्लिक में शेयर की जाएंगी।

बताते चलें, फिल्म ‘कल्कि’ में साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं वहीँ Mrunal Thakur फिल्म फिल्म में Cameo Role में नजर आएँगी। यह फिल्म प्रभास की Big Budget फिल्मों में से एक होने वाली है। इसका बजट 600 करोड़ रूपए बताया जा रहा है।

Amitabh Bachchan as Ashwatthama in Kalki 2898 AD
Amitabh Bachchan as Ashwatthama in Kalki 2898 AD

मेकर्स के मुताबिक इस तरह की फिल्म को बनाने का मुख्य उद्देशय भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में Mythological और Dystopian Themes को Revive करना है। जैसा कि हम सभी जानते हैं इंडियन फिल्म्स को लव, एक्शन और कॉमेडी के लिए काफी जाना जाता है लेकिन Mythological Theme पर आधरित फिल्में हमारी इंडस्ट्री में कम ही देखने को मिलती हैं। ऐसे में यदि इस फिल्म को जनता द्वारा पसंद किया जाता है तो अन्य फिल्म मेकर्स भी इस तरह की फिल्मों की ओर रूचि दिखाएंगे और आने वाले सालों में भारतीय सिनेमा एक और नई ऊंचाई को छुयेगा।

Photo of author

Himanshi Sharma

हमारी पांच स्टूडेंट्स की टीम में से एक हैं Himanshi Sharma. वे Global Zone Today पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ का सेक्शन मैनेज करती हैं। जब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ आती है तो हिमांशी ही उसे कवर करती हैं।