Aryan Khan Drugs Case | आर्यन को नहीं मिली ज़मानत, हुई 14 दिन की जेल

Aryan Khan Drugs Case – ड्रग्स केस में फंसे Aryan Khan को कोर्ट से किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है और उनकी जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया है। बता दें, इस केस में Aryan समेत आठ आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और अब इस केस की सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होगी।

Aryan Khan Drugs Case
Aryan Khan Drugs Case

कोर्ट में दोनों पक्षों में जिरह के बाद ASG अनिल सिंह ने अदालत से कहा – “हम कोर्ट का समय बर्बाद नहीं करना चाहते, हमें सभी के रिमांड की जरूरत है। हमारे पास Aryan की चैट मौजूद है।

इस पर सतीश मानशिंदे ने हंसते हुए कहा- आपने चैट कब डाउनलोड की? जांच के लिए Aryan को हॉस्टेज बनाकर रखना जरूरी नहीं है।

NCB ने अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, NCB के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि मुंबई तट पर क्रूज जहाज पर पार्टी में छापेमारी के बाद ड्रग्स की जब्ती से संबंधित मामले में एक नाइजीरियाई नागरिक सहित कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

NCB ने इससे पहले गोवा जा रहे क्रूज जहाज से शनिवार को Aryan Khan सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। Aryan Khan पर NDPC 8 C, 20 B, 27 और 35 की धाराएं लगाई गई हैं। इन्हीं के तहत Aryan की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि Aryan ने माना है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था।

Leave a Comment