Bhaje Vaayu Vegam: Iswarya Menon का प्रभावशाली किरदार आ रहा है लोगों का पसंद!

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक Iswarya Menon आजकल अपनी फिल्म Bhaje Vaayu Vegam को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म की रिलीज़ के समय से ही ईश्वर्या मेनन के किरदार ‘Indhu’ की काफी तारीफ की जा रही है।

Iswarya Menon in Bhaje Vaayu Vegam
Iswarya Menon in Bhaje Vaayu Vegam

और तारीफ हो भी क्यों न, फिल्म में इंदु का किरदार सिंपल होने के साथ साथ काफी प्रभावशाली भी है जोकि दर्शकों को फिल्म के अंत तक एक साथ जोड़े रखता है।

Story of Bhaje Vaayu Vegam

फिल्म की कहानी एक गरीब किसान के घर से शुरू होती है। वह अपने बेटे Raju और गोद लिए हुए बेटे Venkat के पालन-पोषण के लिए संघर्ष कर रहा है। कुछ समय बाद राजू और वेंकट गाँव छोड़कर शहर चले आते हैं जहाँ वे अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश में लग जाते हैं। राजू एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करना चाहता है वहीँ वेंकट एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनना चाहता है। हालाँकि ऐसा होता नहीं है, पैसे कमाने के लिए राजू को एक होटल में काम मिलता है वहीँ वेंकट सट्टेबाजी का सहारा लेता है।

ऐसे में कहानी में एंट्री होती है इंदु (ईश्वर्या मेनन) की। वेंकट और इंदु एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और उनका या लव रिलेशनशिप फिल्म के अंत तक चलता है।

राजू और वेंकट स्थानीय ठगों और राजनेताओं से धोखा खा जाते हैं। जब उनके पिता की तबीयत गंभीर हो जाती है, तो वे दोनों काफी मुश्किल में पड़ जाते हैं और अपने पिता के इलाज के लिए ₹20 लाख का इंतजाम करने में जुट जाते हैं। आगे फिल्म की कहानी में काफी ट्विस्ट आते हैं जोकि आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। यहाँ मैं सिर्फ आपको फिल्म की कहानी की शुरुआत बताने की कोशिश कर रही हूँ।

बता दूँ, Bhaje Vaayu Vegam 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म के मुख्य किरदारों को निभाने की जिम्मेदारी Kartikeya Gummakonda, Iswarya Menon, Ravi Shankar, Tanikella Bharani और Rahul Tyson को दी गयी है।

Leave a Comment