फिल्म Ravanasura में नजर आने वाली Edin Rose ने हाल ही में अपने इंस्टा का माध्यम से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज को उन्होंने Dubai में Al Qudra Desert Lake में शूट किया था। यह जगह दुबई की एक Eco-tourism Destination है और wildlife-watchers के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।
एडिन रोज इन फोटोज में डेजर्ट में खड़े होकर Blue Dress में पोज़ दे रही हैं। उनकी इन खूबसूरत फोटोज को Riyas Rasheed जिन्हें Dubai Photographer के नाम से भी जाना जाता है ने कैप्चर किया है। हमारी टीम द्वारा उनकी इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन रिव्यु किया गया जिससे साफ़ पता चल रहा है कि अभिनेत्री के फैंस को भी यह फोटोज काफी पसंद आ रही हैं। एडिन के फैंस मुख्यता उन्हें उनके Curvy Body Figure की वजह से काफी पसंद करते हैं।




Source: @tsedinrose
Edin की Upcoming Projects की बात करें तो अभी इस बारे में कोई भी खबर हमें देखने को नहीं मिली है। फ़िलहाल ऐसा लगता है अभिनेत्री अभी Vacation पर हैं और अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। अभिनेत्री ने अभी तक जितनी भी फिल्में और टीवी शोज किये हैं, उनमें से अधिकतर में वे बोल्ड किरदार में ही नजर आयी हैं। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है। आशा है वे जल्द ही किसी नयी फिल्म यह वेब सीरीज में नजर आएँगी।