Farhan Akhtar Birthday: एक्टर-प्रोड्यूसर और डायरेक्टर Farhan Akhtar आज यानि कि 9 जनवरी 2022 को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। फरहान के जन्मदिन पर उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने कुछ ख़ास खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं और इन फोटोज में दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने फरहान के लिए एक छोटा सा नोट भी शेयर किया है।
शिबानी ने लिखा “My Foo, आने वाला साल तुम्हारे लिए और भी बेस्ट होने वाला है, हमेशा प्यार…हैप्पी बर्थडे।” इस छोटे से नोट के साथ शिबानी ने फरहान के लिए अपना प्यार और शुभकामनाएं जताई हैं।
फरहान अख्तर के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन जोया अख्तर ने भी उन्हें कुछ खास अंदाज में जन्ददिन की शुभकामना दी है। जोया ने सोशल मीडिया पर किसी फिल्म के सेट की एक फोटो साझा करते हुए फरहान के लिए जन्मदिन का हार्दिक संदेश लिखा है।
एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए जोया लिखती हैं, “मेरी बात सुनो, यह आपके जीवन का सबसे अच्छा वर्ष होने वाला है #happybirthday #bestbirthdayever #bestboyever #iloveyou @faroutakhtar।“