हॉलीवुड एक्ट्रेस ‘Scarlett Johansson’ की अपकमिंग फिल्म ‘Fly Me To The Moon’ का ट्रेलर हुआ Out

हॉलीवुड स्टार ‘Scarlett Johansson‘ जोकि फिल्म Avenger में ‘Black Widow’ के रोल के लिए जानी जाती हैं, आजकल अपनी आगामी फिल्म Fly Me To The Moon को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अभी हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर IGN यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया और अब इस पब्लिक द्वारा काफी पॉजिटिव फीडबैक भी मिल रहा है। इस फिल्म में Scarlett के साथ साथ Channing Tatum, Anna Garcia, Jim Rash, Nick Dillenburg, Noah Robbins, Colin Woodell, Christian Zuber, Ray Romano, Donald Elise Watkins और Woody Harrelson भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Story of Fly Me To The Moon

Fly Me To The Moon एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जोकि Nasa के ऐतिहासिक अपोलो 11 मून लैंडिंग मिशन पर आधारित है। नासा की पब्लिक इमेज को ठीक करने के लिए मार्केटिंग एक्सपर्ट ‘केली जोन्स’ को हायर किया जाता है। लेकिन उसके काम करने के तरीके से मिशन के लॉन्च डायरेक्टर ‘कोल डेविस’ का काम और भी कठिन हो जाता है। ऐसे में व्हाइट हाउस को लगता है कि यह मून मिशन फेल हो जाएगा और इसलिए वे केली को बैकअप के रूप में एक Fake Moon Landing Sight बनाने का निर्देश देते हैं। फ़िलहाल आगे की कहानी तो फिल्म रिलीज़ के समय ही पता चल पाएगी।

फिल्म को Greg Berlanti द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और इसे 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर स्कारलेट ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म के अपने लुक को शेयर किया।

You Should Know!

July 1969 में Nasa द्वारा Apollo 11 Spaceflight को तीन अंतरिक्ष यात्रियों Neil A. Armstrong, Michael Collins और Buzz Aldrin के साथ चन्द्रमा पर भेजा गया था। हालाँकि इस मिशन के बारे में कई Conspiracy Theories भी इंटरनेट पर हैं जिनमे से एक को इस फिल्म में भी दिखाने का प्रयास किया गया है। इस Conspiracy theory के अनुसार नासा ने मून पर कभी किसी इंसान को नहीं भेजा। जो भी मून की वीडियो क्लिप्स नासा ने पब्लिक में रिलीज़ की हैं वे सभी पृथ्वी पर ही शूट की गयी हैं। Nasa और कई एक्सपर्ट द्वारा इस थ्योरी का खंडन काफी पहले किया जा चुका है।

Scarlett Johansson ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है चाहें Marvel Cinematic Universe की Natasha हो Lucy फिल्म की Super Powerful Role हो सभी को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है। सिर्फ अमेरिका में ही नहीं India में भी स्कारलेट के लाखों फैंस हैं जोकि उनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इन्तजार करते हैं।

Photo of author

Himanshi Sharma

हमारी पांच स्टूडेंट्स की टीम में से एक हैं Himanshi Sharma. वे Global Zone Today पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ का सेक्शन मैनेज करती हैं। जब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ आती है तो हिमांशी ही उसे कवर करती हैं।