Leesha Eclairs की नयी फिल्म इस साल के अंत में यानि कि 30 दिसंबर 2023 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में उनके साथ Kaushal Manda, Aamani और Mukhtar Khan भी स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म की कहानी एक पुलिस वाले के बारे में है जिसकी आंखों के सामने उसकी पत्नी और प्यारी बेटी की हत्या कर दी जाती है।
फिल्म को G. Shankar द्वारा निर्देशित किया गया है वहीँ इसके प्रोड्यूसर Mahankali Diwakar और Lukalpu Madhu हैं। फिल्म सिनेमाघरों में Manideep Entertainments बैनर के तले रिलीज़ होगी। फिल्म को Leesha Eclairs द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर जबरदस्त तरीके से प्रमोट किया गया है, जिससे साफ़ पता चलता है की Leesha इस फिल्म के लिए कितनी Excited हैं। अभी हाल ही में वे फिल्म के प्रमोशन के लिए Signature Studios में भी गयीं थीं।
लीशा ने Ethiraj College for Women से अपनी पढ़ाई की है और इसके बाद 2016 में उन्होंने तमिल फिल्म Balle Vellaiyathevaa से अपने करियर की शुरुआत की। उनके बारे में कहा जाता है जब वे एक्टिंग इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू कर रही थीं तब उन्होंने एक साथ सात फिल्मों में काम किया था। फ़िलहाल, 2023 में उन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म Jawan में अभिनय किया। इस फिल्म में वे Vijay Sethupathi जिन्होंने Kalee Gaikwad का किरदार निभाया था की PA के तौर पर नजर आयीं थीं।