Pragya Jaiswal Photos: मुख्य रूप से तमिल-तेलुगु फिल्मों में नजर आने वाली Pragya Jaiswal का Black & White Look सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। बता दें, प्रज्ञा की यह फोटो कोई Black & White Photo नहीं हैं बल्कि Pragya Jaiswal Photo में Black & White Dress में Paris की सड़कों पर पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं। उनकी इसी ड्रेस की वजह से ही प्रज्ञा के लुक को ब्लैक एंड व्हाइट लुक कहा जा रहा है।

प्रज्ञा की ख़ूबसूरती फोटो में साफ़ देखी जा सकती है और उनकी ख़ूबसूरती की तारीफ कमेंट्स में बहुतायत में की जा रही है। इस फोटो के बारे में आपका क्या विचार है, हमें कमेंट्स में लिख कर जरूर बताएं।
फोटो से हट के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दो वर्षों से Pragya फिल्मों में नहीं दिखी हैं, बता दें, 2018 में प्रज्ञा जैस्वाल तेलुगु फिल्म “Achari America Yatra” में अभिनय करती हुई दिखीं थीं। इस फिल्म का हिंदी वर्ज़न ‘Thugs Of Amrica‘ नाम से प्रसिद्ध है।
Comments are closed.