South Indian Actress ‘Rashmika Mandanna‘ अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘गुडबाय’ के चलते लाइमलाइट में बनी हुई हैं। रश्मिका अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कभी टीवी शोज में जा रही हैं तो कभी मीडिया को इंटरव्यूज दे रही हैं। अभी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने Ex-Boyfriend के बारे में बात की।
फिल्मे के प्रमोशन के चलते, इंटरव्यू के दौरान रश्मिका से कुछ सवाल किये गए, जिनके जवाब में रश्मिका को हाय या गुडबाय कहना था। ऐसे में जब एक मीडिया पर्सन ने उनसे पूछा कि यदि वे किसी पार्टी में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी नयी पार्टनर से मिलती हैं तो उनका रिएक्शन क्या होगा। इस पर रश्मिका ने हाय बोलकर जवाब दिया। रश्मिका ने आगे समझाते हुए कहा कि ‘मैं अपने एक्स के साथ अभी भी दोस्त हूं। मैं उनके पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर सबसे मिलना पसंद करूंगी। मुझे पता है कि यह अच्छा गुण नहीं है, लेकिन मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं, तो यह अच्छा है।‘
बता दें, साउथ फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ आने के बाद से रश्मिका का नाम सहअभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जाता है। दोनों ने इस फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर की है और फिल्म के अंदर उनकी केमिस्ट्री भी कमाल की थी। तभी से दोनों के डेट करने की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन रश्मिका ने विजय के साथ अपने इस रिश्ते को साफ़ नकार दिया है। उन्होंने कहा, “वे बहुत क्यूट हैं। मैंने और विजय ने एक साथ काफी जल्दी-जल्दी काम किया है। हम इंडस्ट्री में नए थे और नहीं जानते थे कि इंडस्ट्री कैसी है। ऐसे में हम दोनों की विचारधारा मिली और हम दोस्त बन गए। और आपके बहुत सारे दोस्त होते हैं, ये वैसा ही है।”
बता दें, रश्मिका की बॉलीवुड फिल्म ‘Goodbye‘ 7 October 2022 को रिलीज़ होगी और इस फिल्म में फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ साथ अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर और पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं।