Kaanta Laga Fame अभिनेत्री Shefali Jariwala ने हाल ही में अपने फैंस को Christmas Wish करते हुए अपनी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं जिनमें वे बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं। Shefali को मुख्य रूप से फिल्म Mujhse Shaadi Karogi में Bijli का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। हालाँकि इस फिल्म से पहले उन्होंने DJ Doll की एक हॉट म्यूजिक वीडियो ‘Kaanta Laga Remix’ से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
इस Christmas Season पर शेफाली ने अपने फैंस के साथ कुछ फोटोज शेयर कीं जोकि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में वे Adaara Couture की Maroon Sparkling Dress और Mirana Brand की Jewelry पहन के पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं। उनके यह फोटोज इशप्रीत सिंह द्वारा कैप्चर किये गये हैं।




करियर की बात करें तो शेफाली जल्द ही Star Bharat के शो Shaitani Rasmein में नजर आने वाली हैं। इससे पहले 2020 में वे Bigg Boss 13 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आयीं थीं।