Thailand में जन्मीं Niki Meow एक Glamour Art Model हैं। उन्हें FHM France मैगज़ीन के फ्रंट पर भी फीचर किया जा चुका है। निकी को फोटोग्राफी का काफी शौक़ है और अक्सर वे अपने फोटोज को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं। वे एक Meow Films के नाम से इंस्टा हैंडल भी रन करती हैं जिसपर भी हॉबी के तौर पर अपने फोटोग्राफ्स को पोस्ट करती हैं।
हालाँकि Niki Meow काफी मॉडर्न हैं और अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन फिर भी अपने ट्रेडिशन से काफी लगाव रखती हैं। अभी कुछ समय पहले उन्होंने Thailand के Buddhist Temple ‘Wat Arun Ratchawararam Ratchawaramahawihan’ को विजिट किया। वहाँ उन्होंने Thai की ट्रेडिशनल ड्रेस में कई फोटोशूट्स भी करवाये, जिनमें से कुछ को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।


Niki के फैंस अक्सर उन्हें बोल्ड अंदाज में ही देखते हैं, लेकिन इस अवसर पर उन्होंने Niki का एक दूसरा पहलू भी देखा। इन फोटोज में वे सादगी से Smile करते हुए Temple Vibes को फील कर रही हैं।
बता दें, Niki Meow को FHM Magzine के साथ साथ GMARO Magazine पर भी फीचर किया गया। उनके साथ फ्रंट कवर पर Jessica Guerra और Kate भी नजर आ चुकी हैं।