आज यानि 25 दिसंबर 2023 को मेरी इंस्टाग्राम फीड पूरी तरह से सेलेब्स के क्रिसमस सेलिब्रेशन से भरी हुई थी। फेस्टिवल कोई भी हो हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उसे पूरे जोर शोर से सेलिब्रेट करती है। तो शरुआत करते हैं Kiara Advani से, Kiara ने आज अपने हस्बैंड Sidharth Malhotra को Hug करते हुए अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन की पिक्चर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की। जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया।
वहीं Raashii Khanna ने भी Christmas Tree को सजाते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं। Raashii को उनके Cheerful अंदाज के लिए जाना जाता है और ऐसा ही उनकी फोटोज को देख कर लग भी रहा है।


Sasural Genda Phool 2 की Disha का किरदार निभाने वाली Ridhiema Tiwari भी इस क्रिसमस पर काफी कलरफुल अंदाज में नजर आयीं। उन्होंने यह फोटोशूट Cameo Store के ऑउटफिट में करवाया था।
हालाँकि बहुत से सेलेब्रिटीज़ ने बहुत से पोस्ट्स अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किये हैं लेकिन यहाँ सभी को कवर कर पाना संभव नहीं है। उम्मीद है आपको यह छोटा से प्रयास पसंद आया होगा!