Exotic Song ने Priyanka Chopra को दिलाई थी हॉलीवुड में एंट्री

Priyanka Chopra’s Exotic Song: हम सभी जानते हैं की कैसे Priyanka Chopra ने Bollywood Film Industry से निकलकर ख़ुद को एक Hollywood Celebrity के रूप में स्थापित किया है। Hollywood Film Industry में प्रियंका की जबरदस्त उपस्थिति का श्रेय अभिनेत्री के दूसरे International Song ‘Exotic’ को ही जाता है। यह सांग 9 जुलाई 2013 को रिलीज़ हुआ था और इस गाने का वीडियो मियामी में शूट किया गया था। इसी गाने ने प्रियंका को हॉलीवुड में ख़ूब शोहरत भी दिलवाई और इस प्रकार हॉलीवुड में उन्हें अपनी जबरदस्त पहचान बनाने का मौका मिला।

Priyanka Chopra Exotic Song
Priyanka Chopra Exotic Song

बता दें, आज यानी 9 जुलाई 2020 को प्रियंका चोपड़ा के इस सॉन्ग की रिलीज़ को अब सात साल पूरे हो चुके हैं। प्रियंका के इस गाने को Billboard Website के Hot Dance Club Songs की लिस्ट में 12वें स्थान पर डेब्यू किया था, जबकि Dance Electronic Songs की लिस्ट में यह 16वें स्थान पर था। साथ ही Canadian Hot 100 में Exotic को 74वां स्थान मिला था।

बता दें, इस गाने को Guinness International Champions Cup 2013 के Official Theme Song के रूप में सेलेक्ट किया गया था। Hollywood Celebrities के बीच अभिनेत्री का नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। Team Priyanka Chopra ने आज सांग रिलीज़ के सात साल होने के मौक़े पर अभिनेत्री का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने गाने को लेकर बात कर रही हैं।

Priyanka ने Exotic Song के लिए इंटरनेशनल सिंगर-म्यूज़िक कम्पोज़र्स रेडवन और पिटबुल से हाथ मिलाया था। गाना अंग्रेजी और हिंदी में था, जिसके बोल प्रियंका, पिटबुल और रेडवन ने लिखे थे और रेडवन ने इसे प्रोड्यूस भी किया था। इससे पहले भी 2012 में प्रियंका ने अपना पहला International Song ‘In My City‘ रिलीज़ किया था। इस गाने को प्रियंका ने will.i.am के साथ गाया था। इस गाने में प्रियंका ने एक छोटे शहर से निकलकर कामयाब एक्टर बनने के सफ़र को याद किया था।

बता दें, 2017 में प्रियंका ने Hollywood Film “Baywatch” से हॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फ़िल्म में Dwayne Johnson लीड रोल में थे और फ़िल्म में प्रियंका नेगेटिव रोल में दिखीं थीं।

Photo of author

Himanshi Sharma

हमारी पांच स्टूडेंट्स की टीम में से एक हैं Himanshi Sharma. वे Global Zone Today पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ का सेक्शन मैनेज करती हैं। जब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ आती है तो हिमांशी ही उसे कवर करती हैं।

Leave a comment