Indo-Pak War के Operation Trident पर फिल्म बनाएगा Excel Entertainment

Film Operation Trident – इंडियन प्रोडक्शन कंपनी ‘Excel Entertainment’ की तरफ से एक बड़ी अनाउंसमेंट की गयी है। खबर के मुताबिक एक्सेल एंटरटेनमेंट Sunshine Digimedia के साथ मिलकर Indo-Pak War के दौरान हुए Operation Trident पर फिल्म बनाने वाले हैं।

Operation Trident
Operation Trident

इस बात की जानकारी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिसियल एक्स (Twitter) के माध्यम से जनता तक पहुंचाई है। इसके साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट नौसेना भवन में Admiral Radhakrishnan Hari Kumar के साथ मिलकर की गयी। बता दें, यह फिल्म 1971 के इंडो-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना के साहसी हमले पर आधारित है।

हालाँकि फिल्म के संदर्भ में अधिक जानकारी मिलना अभी शेष है। अभी सिर्फ प्रोजेक्ट अनाउंस किया गया है, फिल्म को किस तरह से पर्दे पर दिखाया जाएगा, अहम किरदार कौन से कलाकार निभाएंगे, शूटिंग लोकेशन क्या होगी, यह सब तय होना अभी बाकि है।

बता दें, पाकिस्तान ने 3 दिसंबर 1971 को भारतीय हवाई अड्डों पर हमला किया था। ऐसे में जवाबी कार्यवाही करते हुए भारतीय नौसेना ने 4 और 5 दिसंबर की रात को हमले की योजना बनाई थी। भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट के दौरान कराची के पाकिस्तानी नौसेना मुख्यालय को निशाना बनाया। इसने तीन मिसाइल नौकाओं आईएनएस वीर, आईएनएस निपत, आईएनएस निर्घाट और विद्युत श्रेणी की नौकाओं को कराची की ओर लॉन्च किया और पीएनएस खैबर सहित तीन पाकिस्तानी नौसेना जहाजों को डुबो दिया।

Photo of author

Himanshi Sharma

हमारी पांच स्टूडेंट्स की टीम में से एक हैं Himanshi Sharma. वे Global Zone Today पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ का सेक्शन मैनेज करती हैं। जब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ आती है तो हिमांशी ही उसे कवर करती हैं।