Memorial Day पर रिलीज़ की जायेगी A.I. Film ‘Atlas’, Jennifer Lopez निभाएंगी मुख्य किरदार।

Artificial Intelligence के प्रेमिस पर बनी फिल्म ‘Atlas‘ का ट्रेलर कल रिलीज़ कर दिया गया है। जिसके मुताबिक इस फिल्म को Memorial Day यानि कि 24 May 2024 को रिलीज़ किया जाना है। इस फिल्म में Jennifer Lopez के साथ कैनेडियन एक्टर Simu Liu भी नजर आने वाले हैं।

Atlas
Atlas

फिल्म की कहानी Atlas Shepherd नाम की एक प्रतिभाशाली डेटा विश्लेषक के इर्द-गिर्द घूमती है। वह AI के प्रति गहरा अविश्वास रखती है। उसे एक ऐसे रोबोट को पकड़ने का मिशन दिया जाता है जिसके साथ वह एक रहस्यमय अतीत बिता चुकी है। ऐसे में जब प्लान्स फेल होने लगते हैं और एआई से मानवता के भविष्य को ख़तरा बढ़ने लगता है तो वह उसी रोबोट को अपना हथियार बनाती है।

हालाँकि फिल्म को इंग्लिश में रिलीज़ किया जाना है और इसके हिंदी डब को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन फिर भी भारत में ऐसे कई लोग हैं जो सबटाइटल्स के साथ इस फिल्म का मजा उठा सकते हैं। इसी उद्देशय से मैंने इस आर्टिकल को लिखा है।

इस फिल्म में जेनिफर लोपेज़ के साथ साथ Simu Liu, Sterling K. Brown, Mark Strong, Abraham Popoola और Lana Parrilla जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन Brad Peyton द्वारा किया गया है और इसे Netflix पर रिलीज़ किया जाना है।

Photo of author

Himanshi Sharma

हमारी पांच स्टूडेंट्स की टीम में से एक हैं Himanshi Sharma. वे Global Zone Today पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ का सेक्शन मैनेज करती हैं। जब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ आती है तो हिमांशी ही उसे कवर करती हैं।