Vels Institute of Science साउथ एक्टर Ram Charan को Honorary Doctorate से करेगा सम्मानित

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चार्मिंग सुपरस्टार Ram Charan की फिल्में आजकल पूरे वर्ल्ड में धूम मचा रही हैं। अभी हाल ही प्राप्त ख़बरों के मुताबिक Vels Institute of Science, Technology & Advanced Studies की अपकमिंग ग्रेजुएशन सेरेमनी में राम चरण को चीफ गेस्ट के तौर पर इन्वाइट किया गया है और इस मौके पर राम चरण को मनोरंजन के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Ram Charan ने 2007 में फिल्म ‘चिरुथा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और तब से वे कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में मुख्य किरदार निभा चुके हैं। 2022 में उन्होंने फिल्म Roudram Ranam Rudhiram यानि कि RRR के लिए N.T.R. Jr. के साथ मिलकर कई अवार्ड्स जीते थे। उनकी इस फिल्म को वर्ल्ड स्टेज पर भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी और इस फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

You Should Know!

बता दें, वेल्स इंस्टिट्यूट ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मशहूर निर्देशक शंकर समेत कई जानी-मानी कई हस्तियों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है और अब राम चरण भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो Ram Charan जल्द ही फिल्म ‘Game Changer’ में Kiara Advani के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में वे एक IAS Officer की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को Ram की 15वीं फिल्म के तौर पर 2021 में अनाउंस किया गया था। फिल्म का बजट ₹250 Crore से लेकर ₹400 Crore के बीच होने वाला है और इसे Zee Studios द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।

Photo of author

Himanshi Sharma

हमारी पांच स्टूडेंट्स की टीम में से एक हैं Himanshi Sharma. वे Global Zone Today पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ का सेक्शन मैनेज करती हैं। जब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ आती है तो हिमांशी ही उसे कवर करती हैं।