साउथ सुपरस्टार Ram Charan अपने अभिनय के दम पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बना चुके हैं। आज यानि के 27 मार्च को वे अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 2013 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। वे बॉलीवुड की फिल्म ‘जंजीर’ के रीमेक में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आए थे।
ग्लोबल जोन टुडे की टीम की तरफ से हम Ram Charan को उनके 39 वें जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारक़बाद देते हैं। हालाँकि बहुत से न्यूज़ पब्लिकेशन्स ने आज राम चरण से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं लेकिन आज हम यहाँ अपने रीडर्स के लिए, हम Zee News द्वारा कवर की गयी एक इंट्रेस्टिंग स्टोरी को शेयर कर रहे हैं। जिसे जानकार आपको भी मजा आएगा।
जैसा कि आप सभी जानते हैं राम चरण अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है लेकिन कभी भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को उन्होंने अपनी रियल लाइफ पर हावी नहीं होने दिया है। बता दें, 2013 में राम चरण ने मसाला को एक इंटरव्यू दिया था। जहां उन्होंने बताया था कि उनकी ऑनस्क्रीन इंटीमेसी से उनकी वाइफ उपासना को काफी जलन होती है।
उन्होंने यह इंटरव्यू अपनी शादी के एक साल बाद दिया था, जहां राम चरण ने कहा, “उपासना को चीजें समझने में समय लगेगा कि कैसे फिल्म सेट पर काम होता है क्योंकि वह एक नॉन फिल्मी फैमिली से आती हैं। उन्हें फिल्म सेट पर लेकर जाना होगा और दिखाना होगा कि कैसे फिल्में में काम किया जाता है। मुझे लगता है कि मेरी वाइफ उपासना को जलन हो जाती है।”
उन्होंने आगे कहा, “उनकी जलन स्वभाविक है क्योंकि वे एक नॉन-फ़िल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनके लिए मेरा इस तरह के सीन एक्सेप्ट करना मुश्किल रहा है। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि वह समझेंगी, लेकिन मुझे लगता है वे समझेंगी। वे बहुत मैच्योर हैं, और मुझे बहुत पसंद है। वह हमारी फैमिली में पूरी तरह से घुल-मिल गई हैं।”
Ram Charan ने 2012 में Upasana Kamineni से शादी की थी। शादी के 11 साल के बाद 2023 में राम चरण और उपासना बेटी ‘क्लिन कारा’ के पैरेंट्स बने।