15 अगस्त पर Stree 2 की जबरदस्त सफलता के बाद Maddock Films ने फिल्म Chhaava का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। बता दें, स्त्री 2 को स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज़ किया गया था और इसने जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ को जबरदस्त टक्कर दी। जहाँ स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपए का आंकड़ा छुआ वहीँ बाकि की दोनों फिल्में क्रमश: $19.87 करोड़ और 26.26 करोड़ पर सिमट गयीं।
ऐसे में 19 अगस्त को Maddock Films ने अपनी नयी फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ करके किया। फिल्म Chhaava, मराठा साम्रज्य के छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिकायें निभाने वाले हैं।
इस फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और लेखक ऋषि विरमानी हैं। ए. आर. रहमान ने फिल्म में म्यूजिक दिया है और 6 दिसंबर 2024 को इसे रिलीज़ किया जायेगा।
मैडॉक फिल्म्स इससे पहले Sector 36 (13 September 2024), Tehran (11 October 2024) और Sky Force (2 October 2024) को भी रिलीज़ करने वाले हैं।