विजिलेंटे एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सारिपोधा सनिवारम्’ (Saripodhaa Sanivaaram) 29 अगस्त 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है और ऐसे में खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता Nani (Ghanta Naveen Babu) की यह सबसे महंगी फिल्म होने वाली है।
सारिपोधा सनिवारम् Nani की 31वीं फिल्म होने वाली है और इसकी अनाउंसमेंट भी #Nani31 के नाम से की गयी थी। इस फिल्म का बजट तक़रीबन 90 करोड़ रूपए है और इसमें Nani के साथ साथ S. J. Suryah और Priyanka Mohan भी मुख्य भूमिकायें निभा रहे हैं।
आपको ऐसा लग रहा है होगा कि फिल्म जगत 90 करोड़ रूपए के बजट की फिल्म काफी आम बात है लेकिन मुझे भी जानकार काफी आश्चर्य हुआ कि Nani ने इससे पहले कोई भी ऐसी फिल्म में काम नहीं किया है जिसका बजट 65 करोड़ रूपए से ऊपर हो।
फिल्म सारिपोधा सनिवारम् की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है और एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है और एक भ्रष्ट इंस्पेक्टर से भिड़ जाता है, जो छोटी-छोटी बातों पर निर्दोष लोगों पर बेरहमी दिखाता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इससे पहले Nani की दो सबसे महंगी फिल्में Shyam Singha Roy और Dasara थी, जिनमें से पहली का बजट 50 करोड़ रूपए और दूसरी का बजट 65 करोड़ रूपए था। हालाँकि इनकी फिल्म लिस्ट में ऐसी भी कई फिल्में हैं जिनका बजट मेकर्स ने पब्लिक्ली डिस्क्लोज़्ड नहीं किया है। बात करें Nani की सबसे कम बजट की फिल्म की तो फिल्म “Yevade Subramanyam” का बजट 3 करोड़ रूपए था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रूपए की कमाई की थी।