Vijay जिन्हें Thalapathy के नाम से भी जाना जाता है, जल्द ही अपनी अगली फिल्म The Greatest of All Time (Goat) में डबल रोल में एक्शन करते हुए नजर आएंगे। 300 करोड़ रूपए की लागत से बनी यह फिल्म 5 सितम्बर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी।
इस फिल्म की कहानी गाँधी नाम के एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है जोकि स्पेशल एन्टी-टेररिस्ट स्क्वॉड के साथ काम करता था। जब वह और उसकी टीम के तीन और लोग अपनी सर्विस से रिटायर हो जाते हैं तो उनके पिछले कामों से प्रभावित हुए अपराधी उनके पीछे पड़ जाते हैं।
इस फिल्म में विजय, गाँधी और उसके बेटे के रूप में दोहरी भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा सुहासिनी राजाराम नायडू (स्नेहा), लैला, मीनाक्षी चौधरी, प्रभुदेवा, प्रशांत त्यागराजन और अजमल अमीर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। GOAT का निर्देशन वेंकट प्रभु द्वारा किया गया है।
फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन की बात करें तो तमिलनाडु में इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन ‘रोमियो पिक्चर्स’ द्वारा, केरला में ‘श्री गोकुलम मूवीज़’ द्वारा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘मायत्री मूवी मेकर्स’ द्वारा और नार्थ इंडिया में ज़ी स्टूडियोज द्वारा किया जायेगा।