सुहागन चुड़ैल में अपने अभिनय से सबको लुभा रही हैं Nia Sharma!

टीवी सीरीज Suhagan Chudail (सुहागन चुड़ैल) में अभिनेत्री Nia Sharma अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही हैं। वे इस सीरीज में Nishigandha का किरदार निभा रही हैं जोकि काफी बोल्ड होने के साथ साथ डरावना करैक्टर है। इस टीवी सीरीज को Colors Tv और Jio Cinema पर रिलीज़ किया गया है।

Suhagan Chudail
Suhagan Chudail

Nishigandha एक ‘चुड़ैल’ है और उसमें अमरता और हमेशा युवा और सुंदर बने रहने की शक्ति की अदम्य इच्छा है। वह हर लाल चाँद की रात पुरुषों का शिकार करने के लिए निकलती है। वह पुरुषों से शादी करने के लिए उनके रिश्तों को तोड़ती है और अपनी इच्छा को पूरा करती है।

जागरण द्वारा लिए गया इंटरव्यू के मुताबिक मेकर्स को इस सीरीज का आईडिया लेखक अतुल कुमार सिंह की कहानी सुहागन चुड़ैल से प्रेरित है। कहानी में एक चुड़ैल शादी करके घर में आ जाती है और बाकि घरवाले उससे बचने के लिए तरह तरह के उपाय करने लगते हैं।

सीरीज कई सीन्स काफी भावुक बनाया गया है ताकि लोग उससे जुड़े रहें, साथ ही टैगलाइन भी काफी कमाल की दी गयी है – “अपने अपने प्यार को बचाकर रखिये, चुड़ैल आ रही है जो उन्हें ले जायेगी।” निया शर्मा के साथ साथ इस सीरीज में ज्योति मुखर्जी, ज़ैन इबाद खान, देबचंद्रिमा सिंघा रॉय और चंद्रेश सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment