Pashmina Roshan फिल्म Ishq Vishk Rebound से कर रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू!

Hrithik Roshan की कजिन सिस्टर Pashmina Roshan, रोमैंटिक-कॉमेडी फिल्म Ishq Vishk Rebound से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 2022 में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गयी थी और 2023 में इसे रिलीज़ किया जाना था। लेकिन फाइनली अब 21 जून 2024 को इसे रिलीज़ किया जायेगा।

Pashmina Roshan in Ishq Vishk Rebound
Pashmina Roshan in Ishq Vishk Rebound

इस फिल्म में Pashmina के साथ साथ Jibraan Khan, Rohit Saraf और Naila Grrewal मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी आजकल के यूथ की लाइफ से काफी रिलेटेबल है। चार युवा दोस्ती, प्यार और सेल्फ-डिस्कवरी के रास्ते पर चलते हुए अपनी लाइफ में मेस क्रिएट कर लेते हैं। कैसे वे इससे बाहर निकलेंगे, देखना काफी दिलचस्प होगा। फिल्म के डायरेक्टर Nipun Dharmadhikari हैं वहीँ इसे म्यूजिक Rochak Kohli ने दिया है।

इस फिल्म का म्यूजिक वीडियो ‘सोनी-सोनी’ भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इसमें Pashmina Roshan काफी कमाल की परफॉरमेंस देती हुई नजर आ रही हैं।

इस फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू हुई थी और तभी से Pashmina फिल्म के सेट से अपने इंस्टा पर काफी पोस्ट्स शेयर कर रही थीं। यह उनकी पहली फिल्म है तो यह कहा जा सकता है कि वे इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। अब देखना यह होगा कि दर्शकों को उनका काम कितना पसंद आता है?

Leave a Comment