Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। फिल्म The Archies में Veronica के किरदार में अभिनय करने के लिए उन्हें काफी वाहवाही भी मिली थी। हाल ही में उन्होंने इस Christmas Season पर अपनी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं जिनमें वे Red Dress में काफी हॉट लग रही हैं।
फोटोज में सुहाना Rami Salamoun की रेड शिमरी ड्रेस पहने हुए पोज़ दे रही हैं। इस फोटोशूट के दौरान उन्होंने Goenka India की Jewelry पहनी हुई थी और उनका मेकअप Riddhima Sharma द्वारा किया गया था। इन फोटोज को Saurabh Das द्वारा कैप्चर किया गया है।
सुहाना ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म The Grey Part of Blue से की। 2023 में उनकी फिल्म The Archies ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया और अब 2024 में वे फिल्म King में भी नजर आएँगी।