फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों से एक चर्चा जोरों पर है कि ‘किल’ फेम एक्ट्रेस Tanya Maniktala ने अपनी आने वाली फिल्म अमरी में Ananya Panday की जगह ले ली है। अब इस खबर पर तान्या ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
इंडस्ट्री में इन दिनों एक बड़ा सवाल सुर्खियों में है की क्या अमृता शेरगिल की बायोपिक ‘अमरी’ में Tanya Maniktala ने Ananya Panday की जगह ले ली है? लेकिन हाल ही में तान्या ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए खुद सामने आकर कहा कि उन्हें इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
‘हिदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत करते हुए तान्या ने कहा, ‘मुझे नहीं पता ये खबर कहां से आई। हमारे पास इस फिल्म को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इसलिए इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा।’ तान्या के इस बयान के बाद लगभग यह तय हो गया है कि ‘अमरी’ फिल्म के लिए अभी तक कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीँ तान्या ने आगे की बातचीत में बताया है कि अपनी आगामी फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आएँगी।
बता दें, फिल्म ‘अमरी’ के ऐसी कहानी महिला कलाकार की कहानी है, जिसने भारतीय कला को नई दिशा दी। डायरेक्टर ‘मीरा नायर’ द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमृता शेरगिल की जिंदगी पर आधारित है, वे एक ऐसी पेंटर थीं जिनकी कलाकृतियों ने 20वीं सदी के शुरुआती दौर में भारतीय समाज की आत्मा को रंगों में पिरोया। फिल्म में उनकी कला, संघर्ष, और व्यक्तिगत रिश्तों की जटिल परतों को दिखाया जाएगा।
