Ullu App, एक लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म था जो की अपने एडल्ट कंटेंट की वजह से युवाओं में बेहद प्रसिद्ध था। जुलाई 2025 में केंद्र सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए ULLU App के साथ साथ आपत्तिजनक कंटेंट वाले कई अन्य ऐप्स को भी बैन कर दिया है। कई आलोचकों ने भी उल्लू एप के कंटेंट और इसके समाज पर प्रभाव को लेकर भी चिंताएं जताई हैं।
उल्लू ऐप को 2018 में विभु अग्रवाल ने बनाया था। वे आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट हैं और उनकी नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रूपए बताई जाती है। 2018 में विभु ने उल्लू एप लांच की और इस पर बोल्ड कंटेंट शेयर करना शुरू किया और इसे सफलता दिलाने के बाद एक और एप ‘अतरंगी’ को बाजार में उतारा और वह भी काफी पॉपुलर हुआ।
Ullu App की कमाई की बात करें तो 2024 में इसने 100 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया, जिसमें 15.14 करोड़ रुपये का नेर प्रॉफिट हुआ है। कंपनी ने आईपीओ के जरिये 150 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर भी जमा कराए थे और इसके जरिये करीब 63 लाख शेयर उतारने की तैयारी भी की थी। लेकिन बाल अधिकार आयोग ने इसके कंटेंट पर तंज कसते हुए आलोचना की, जिसके बाद आईपीओ का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब सरकार ने इस पर रोक भी लगा दी है।