ऐश्वर्या को बॉडी पार्ट को लेकर एक शख्स ने भेजा गंदा मैसेज, मुंबई पुलिस में हुई शिकायत

ट्विटर पर Indian Model Aishwarya Sakhuja के Body Parts को लेकर एक ट्विटर यूजर ने एक अश्लील Message भेजा जिसके बाद ऐश्वर्या ने उस शख्स के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और ऐश्वर्या सखुजा ने उस ट्विटर यूजर की प्रोफाइल फोटो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर मुंबई पुलिस को टैग भी किया।

ऐश्वर्या को बॉडी पार्ट को लेकर एक शख्स ने भेजा गंदा मैसेज, मुंबई पुलिस में हुई शिकायत
ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने मुंबई पुलिस को टैग कर लिखा, “यह क्यों ठीक है, मैं इसे क्यों जाने दूं, मैं इसे नजरअंदाज क्यों करूं? यह बात कुछ लोगों को छोटी लग सकती है, लेकिन मैं इसे इग्नोर नहीं कर सकती।” इस पोस्ट पर ऐश्वर्या सखुजा के फैन्स का उन्हें खूब सपोर्ट मिल रहा है।

ऐश्वर्या ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी की खुल कर बात

ऐश्वर्या सखुजा ने इसी साल के शुरुआत में अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से रोहित और उनके रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं साथ ही ऐश्वर्या ने बताया कि किसी भी रिश्ते में कभी भी सब कुछ ठीक नहीं होता लेकिन फिर भी उन्होंने पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में वह अपनी लाइफ एंजॉय करेंगी।

ऐश्वर्या सखुजा ने कहा, ‘रोहित और मैं पिछले 11 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। हमारी शादी को 5 साल हो चुके हैं। हमेशा ऐसा नहीं होता कि सब कुछ ठीक हो। दोनों के बीच अनबन भी हुई है। सभी शादीशुदा जोड़े के बीच ऐसा होता है। मुझे ऐसा लगता है कि बीते 2 साल में रोहित और मैंने बहुत बुरा समय देखा है। ये प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों तौर पर था।’

ऐश्वर्या सखुजा ने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हम दोनों बहुत एंजॉय करने वाले हैं। अलग-अलग जगहों पर हम ट्रैवल करेंगे, साथ में घर पर बैठकर बात करेंगे। हम चाहते हैं कि हमारी लाइफ में पिछले 2 साल की तरह अब कुछ और ना हो और हम दोनों एंजॉय करेंगे।’

Leave a Comment