आमिर खान की बेटी ‘Ira Khan’ ने शेयर की अपने दिल की बात, लिखा ‘मैं डरती हूं…’!

1997 में जन्मीं आमिर और रीना की बेटी Ira Khan ने आज सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया जिससे उनके फैंस काफी प्रभावित हुए हैं। इरा ने आज अपने इंस्टा हैंडल पर कुछ Text Images शेयर कीं जिनमें वे अपने विचारों को शेयर करती हुई नजर आ रही हैं। आइये हम भी जानते हैं आखिर उन्होंने ऐसा किया लिखा जिससे वे खबरों का हिस्सा बन गयी हैं।

यह हम उनकी लिखी बातों का हिंदी में अनुवाद कर रहे हैं। वे लिखती हैं –

“मैं डरती हूं. मैं डरती हूं अकेले रहने से। मुझे डर लगता है असहाय होने से। मुझे डर लगता है दुनिया की बुरी चीजों जैसे हिंसा, बीमारी और उदासीनता से। मैं डरती हूं किसी को खो देने से। यह भी डर लगता है कि हर्ट न हो जाऊं लेकिन फिर डरती हूं कि कहीं म्यूट न हो जाऊं। हालांकि ऐसा रोज नहीं होता, हमेशा नहीं होता, तुम मुझे हंसते हुए, काम करते हुए और जीते हुए देख लोगे। लेकिन जब मैं डरती हूं तो यह मुझे क्रिप्प्ल कर देता है।”

अपने आगे के पोस्ट्स में वे लिखती हैं –

“कभी कभी डर की फीलिंग बहुत खराब होती है, मैं इन सबसे बाहर भी आ जाती हूं, लेकिन ये डर है कि खत्म होता ही नहीं। जब मैं डर में होती हूँ तो तो भूल जाती हूं कि कितने लोग हैं जो मुझे प्यार करते हैं। मैं भूल जाती हूं कि अगर मैं कहीं खो गई तो वह ढूंढ लेंगे। वह मेरा इतना ख्याल रखते हैं। मैं यह भी भूल जाती हूं कि मैं कितनी सक्षम हूं।”

26 वर्षीय स्टार किड का इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर लिखना सामान्य नहीं है। इस तरह के टेक्स्ट्स सिर्फ और सिर्फ तीन ही सूरतों में लिखे जा सकते हैं, या तो आप बहुत समझदार हो, एक सोशल मैसेज देना चाहते हों और या फिर कुछ ऐसी परिस्थितियों से गुजर रहे हों जोकि आपको कुछ अजीब फील करवा रही हों। बता दें, कुछ हफ्ते पहले, इरा ने संगत इंडिया नामक एक फाउंडेशन के बारे में भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जोकि पूरे देश में लोगों को मेंटल हेल्थ से जुड़ी चीजों में मदद करती हैं।

Leave a Comment