Anushka Merchande, जिन्हें Bombay Begums की Riya Chatterjee के किरदार में अभिनय करने के लिए भी जाना है, आजकल अपने जबरदस्त ग्लैमर की वजह से सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटोज अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर कीं थीं जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
फोटोज में वे आउटडोर में खड़ी होकर पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं। इस शूट के लिए उनकी ड्रेस को Fashion Struc द्वारा सोर्स किया गया है वहीं मेकअप Rohit Singh द्वारा किया गया है। इन फोटोज को Sanjay Kumar द्वारा कैप्चर किया गया है।
अनुष्का के करियर की बात करें तो 2022 में उन्होंने फिल्म Khuda Haafiz: Chapter 2 से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म में वे Vidyut Jammwal के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आयीं थीं। इसके बाद उन्होंने TV Series ‘Main Hoon Aparajita’ में Chhavi Singh के किरदार में भी अभिनय किया।