बुधवार को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने upcoming fim बुलबुल (Bulbbul) की रिलीज़ का एलान अपने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से किया। अनुष्का शर्मा के पोस्ट के मुताबिक फिल्म बुलबुल (Bulbbul) नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज़ होगी। बस कुछ समय पहले ही अनुष्का ने फिल्म रिलीज़ होने की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की है। आइये देखते हैं उन्होंने और क्या लिखा है अपनी पोस्ट में…
अनुष्का ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि – बुलबुल (Bulbbul) का फ़र्स्ट लुक यह रहा। सेल्फ़ डिस्कवरी, जस्टिस, मिस्ट्री की लोक कथा में लिपटी कहानी, नेटफ्लिक्स (Netflix) पर जल्द आ रही है। फिल्म के मोशन पोस्टर में एक बड़े से ग्रह के आगे एक लड़की जिसके पैर उलटे हैं, का साया ऊंचाइयों से जम्प करता नज़र आ रहा है। मोशन पोस्टर इसके रहस्य, रोमांच और डरावनी कहानी की ओर इशारा कर रहा है।
बुलबुल, एक बाल वधू की कहानी है, जिसका जीवन रहस्यों से घिरा है। घर में वो अकेली रहती है। फिर एक दिन गांव में आदमियों का परालौकिक शक्तियों द्वारा क़त्ल होना शुरू हो जाता है। अनुष्का शर्मा की कम्पनी द्वारा निर्मित बुलबुल में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी और राहुल बोस मुख्य किरदारों में दिखेंगे।
Comments are closed.