Bengali Actress ‘Amika Shail’ ने दोस्ती के बारे में शेयर की अपनी राय!

बंगाली अभिनेत्री Amika Shail जिन्हें उल्लू वेब सीरीज ‘चरमसुख’ में Tuition Teacher के किरदार को निभाने लिए जाना जाता है, वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी Day to Day लाइफ के बारे में अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। अभी कुछ समय पहले उन्होंने यूट्यूब चैनल Dr. YSR’s Podcast के साथ एक पॉडकास्ट किया था जिसमें उन्होंने दोस्ती के बारे में अपनी राय जाहिर की थी। हॉलांकि इंडस्ट्री में अमिका के कई दोस्त हैं वावजूद इसके उनकी दोस्ती को लेकर राय बाकि सबसे थोड़ी हटके हैं।

Amika Shail
Amika Shail

Dr. YSR’s Podcast के साथ Amika Shail की हुई बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है ये दोस्त, ये जो आपकी Gatherings होती हैं वे आपकी काफी ज्यादा एनर्जी ले लेती हैं।” उन्होंने आगे कहा – “आपको अच्छा ज्यादा सुनाई नहीं देगा, हमेशा लोग आपके बारे में आपको नेगेटिव चीजें ही बतायेंगे। आप जो भी Postivity अपने अंदर लाते हैं, जो भी हार्डवर्क करते हैं, सब कुछ उस एक नेगेटिव थॉट या ओपिनियन से खत्म हो सकता है।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिका 2024 में टीवी सीरीज ‘Bekaaboo’ में Rasika Asthana के किरदार में नजर आयीं थीं। बता दें, अमिका को फिटनेस का भी काफी शौक हैं और वे अक्सर अपनी फिटनेस और Gym से रिलेटेड वीडियोस अपने सोशल मीडिया शेयर करती रहती हैं। अभी हाल ही में वे Evolution Sports Nutrition को प्रमोट करती हुई भी नजर आयीं थीं।

Leave a Comment