Diksha Juneja Biography/Wiki, Career, Photos & More

Diksha Juneja
Diksha Juneja

Diksha Juneja एक इंडियन एक्ट्रेस हैं और इनका जन्म 31 July 1996 को Rajpura, Punjab, India में हुआ था। इन्हें मुख्य रूप से अमेज़न प्राइम की सीरीज “Guilty Minds” में रिया के रोल में अभिनय करने के लिए जाना जाता है।

NameDiksha Juneja (दीक्षा जुनेजा)
OccupationActress
NationalityIndian
Born31 July 1996
HometownRajpura, Punjab, India
Debut2017 – Movie Debut (Ghumakkad)
2018 – Web Series Debut (Date Gone Wrong)

Career

दीक्षा जुनेजा ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में शार्ट फिल्म “Ghumakkad” से की। इससे पहले 2016 में इन्होनें आमिर खान की फिल्म Dangal में कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया है। 2018 में इन्होनें Eros Now की सीरीज Date Gone Wrong में भी अभिनय किया।

2018 में ही दीक्षा ने नेटफ्लिक्स की फिल्म Rajma Chawal में पारो के किरदार में भी अहम भूमिका निभाई। 2020 में वे एमएक्स प्लेयर की सीरीज ‘Girlfriend Chor’ में रितु के रोल में नजर आयीं। 2023 में भी इन्होनें लगातार दो वेब सीरीज में काम किया जिनमें से एक United Kacche थी जिसमें इन्होनें जैस्मिन का किरदार निभाया वहीँ दूसरी Unbachelored में वे ख़ुशी के रोल में नजर आयीं।

2024 में दीक्षा ने जियो सिनेमा की सीरीज Pill में भी कीरत बरार के किरदार में अभिनय किया। इसके अलावा इन्होनें कई ब्रांड्स के विज्ञापन भी किये हैं जिनमें Flipkart और Zomato मुख्य रूप से शामिल हैं।

Personal Life

दीक्षा जुनेजा के पिता का नाम अशोक जुनेजा, माँ का नाम शशि जुनेजा और भाई का नाम अमन जुनेजा है।

FatherAshok Juneja
MotherSashi Juneja
BrotherAman Juneja

Physical Appearances

Hair ColourBrown
Eye ColourBrown
Height5 ft 7 in. (1.70 m)
Weight55 KG
Measurements33C-24-34
Tattoos1. A small triangle tattoo on the collar bone.

Leave a Comment