Eenu Shree (Inu Shree) एक भोजपुरी अभिनेत्री हैं और इनका जन्म 8 October 1994 को Jamshedpur, Jharkhand, India में हुआ था। 26 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म इडस्ट्री से 2013 में की थी। इसके बाद 2016 में वह भोजपुरी फिल्म “Khiladi” में नजर आयीं।
Eenu Shree
एक जानकारी के अनुसार Eenu Shree Colors Channel पर आने वाले Talent Show “India’s Got Talent” में भी पार्टीसिपेट कर चुकी हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, “Eenu के पसंदीदा कलाकारों में ‘अनुपम खेर’ टॉप पर हैं। वहीं दूसरी ओर एक इंटरव्यू के दौरान इनु ने कहा था कि उन्हें खेसारी लाल का अभिनय बेहद पसंद है। आगे आप इनु की Biography में अन्य जानकारियों को पढ़ सकेंगे।