German Music Producer ‘Hans Zimmer’ फिल्म Ramayan से करेंगे हिंदी सिनेमा में एंट्री।

German Music Producer और Score Compser ‘Hans Zimmer’ अब हिंदी फिल्मों में भी म्यूजिक देते नजर आएंगे। उन्होंने ‘द लायन किंग’, ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ और ‘इन्सेप्शन’ जैसी हिट फिल्मों को म्यूजिक दिया है और अब Zimmer, AR Rahman के साथ मिलकर फिल्म ‘Ramayana’ के लिए भी म्यूजिक कंपोज करेंगे।

बॉलीवुड में इन दिनों Ranbir Kapoor की फिल्म ‘Ramayana’ को लेकर काफी चर्चायें हो रही हैं। इस फिल्म को Nitesh Tiwari और Namit Malhotra निर्देशित कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस फिल्म की Star Cast, VFX, Presentation Angle सब कुछ हटकर होने वाला है।

इस फिल्म में Ranbir Kapoor श्रीराम के रोल में, Sai Pallavi माता सीता के रोल में, Lara Dutta माता कैकेयी के रोल में, Sunny Deol हनुमान जी के रोल में और Yash रावण के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में मेन रोल्स को निभाने के लिए कुछ नाम फाइनल हो गए हैं और कुछ का नाम पब्लिक में आना बाकी है।

दर्शकों को फिल्म Adipurush से काफी निराशा हुई थी लेकिन मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म पर बारिकी से काम किया जाएगा। इसी क्रम में फिल्म के म्यूजिक पर भी काफी ध्यान दिया जाएगा और इसलिए ही ऑस्कर विनर्स एआर रहमान (AR Rahman) और हंस जिमर (Hans Zimmer) को फिल्म के म्यूजिक के लिए चुना गया है।

Photo of author

Himanshi Sharma

हमारी पांच स्टूडेंट्स की टीम में से एक हैं Himanshi Sharma. वे Global Zone Today पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ का सेक्शन मैनेज करती हैं। जब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ आती है तो हिमांशी ही उसे कवर करती हैं।