Happy News: एनिमेटेड मूवी Kung Fu Panda 4 जल्द होने वाली है रिलीज़!

Kung Fu Panda एक Animated Movie है जोकि 2008 में रिलीज़ हुई थी और अब तक इसके तीन पार्ट रिलीज़ हो चुके हैं। इसके तीसरे और अंतिम भाग को लगभग 8 साल पहले 2016 में रिलीज़ किया गया था। तब से मैं और मेरे जैसे और भी कुंग-फू-पांडा फैंस इसके फोर्थ पार्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे और अब मेकर्स ने इसके रिलीज़ की घोषणा कर दी है। इस फिल्म के अब तक के पार्ट्स को Jennifer Yuh Nelson द्वारा निर्देशित किया गया था और इस नए पार्ट को एक Mike Mitchell और Stephanie Ma Stine द्वारा निर्देशित किया गया है।

Kung Fu Panda 4
Kung Fu Panda 4

13 दिसंबर 2023 को इसका ट्रेलर YouTube पर रिलीज़ किया गया जोकि दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में दी गयी इनफार्मेशन के मुताबिक यह फिल्म 8 March 2024 को रिलीज़ की जाएगी। फिल्म को लगभग 39 देशों और 26 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। मूवी के इतने मैसिव रिलीज़ से आप समझ ही सकते हैं कि इसे दुनियाभर में कितना पसंद किया जाता है। एक बार फिर Po एक नए एडवेंचर पर निकलेगा! Spoilers न देते हुए मैं सिर्फ इतना ही recommend करूँगा कि इस धमाकेदार ट्रेलर को जरूर देखें।

Leave a Comment