Janhvi Kapoor – श्रीदेवी की बेटी होना आसान नहीं, लेकिन मां ने स‍िखाया है सब।

बॉलीवुड एक्ट्रेस Janhvi Kapoor ने अपनी फिल्मों की च्वॉइसेस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। ‘धड़क’, ‘बवाल’ और ‘गुंजन सक्सेना’ जैसी फिल्में इन्होंने की हैं, पर फिर भी इन्हें कई लोग इनकी माँ श्रीदेवी से कंपेयर करते हैं। पहले तो इस बात को बैगेज की तरह लेती थीं, पर फिर बाद में इसी बात को लेकर ये मोटिवेट फील करने लगीं। हालांकि, जाह्नवी का कहना है कि श्रीदेवी की बेटी होना आसान नहीं है। हमेशा उन्होंने इस बात को लेकर प्रेशर झेला है पर अपनी मम्मा से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। 2023 में एजेंडा आजतक में Janhvi Kapoor ने अपनी पर्सनल लाइफ और मां श्रीदेवी से तुलना होने के कारण प्रेशर झेलने पर बात की।

Janhvi Kapoor in an Interview with Aaj Tak
Janhvi Kapoor in an Interview with Aaj Tak

जाह्नवी के शब्दों में, “जब मेरी पहली फिल्म ‘धड़क’ रिलीज हुई थी तो मुझे मेरी मम्मा से काफी कंपेयर किया गया। लोगों ने कई चीजें मेरे बारे में कहीं, जिसका मैंने प्रेशर लिया। पर फिर धीरे-धीरे समझ आया कि इन चीजों को अगर मैं मोटिवेशन के तौर पर लेने लगूं तो शायद थोड़ा लाइट महसूस करूंगी। मैं समझने लगी कि मेरी तुलना मम्मा से हो रही है, श्रीदेवी से हो रही है, तो शायद स्टैंडर्ड वो हैं। और इस चीज ने मुझे कहीं न कहीं मोटिवेट करना शुरू कर दिया।

Janhvi Kapoor as Desi Girl
Janhvi Kapoor as Desi Girl

मुझे अच्छी तरह याद है कि मम्मा ने मुझे कहा था कि मेरी पहली परफॉर्मेंस या मेरी पहली फिल्म, उनकी पहली फिल्म या परफॉर्मेंस से कंपेयर नहीं होगी। उनकी आखिरी फिल्म से होगी। उन्होंने कहा था कि ये प्रेशर मैं मेरे दुश्मन के लिए भी नहीं चाहती हूं। और उस समय मुझे ये बात समझ नहीं आई थी और सोचा नहीं था कि ये इतना बड़ा बैगेज मेरे हिस्से आएगा। जब भी मैंने मेरा डेब्यू किया था तो मुझे अहसास होने लगा था कि हां मम्मा ने सही कहा था। ये रियल है। पर जैसे की मैंने कहा कि इस बात ने मुझे मोटिवेट करना शुरू कर दिया था।

Janhvi Kapoor in Colorful Dress
Janhvi in Colorful Dress

श्रीदेवी की बेटी होना आसान नहीं था। प्रेशर था। पर उन्होंने ही हमें चीजें सिखाई हैं। मेरी परवरिश फिल्म सेट्स पर हुई है। जब भी मैं मेरे पेरेंट्स के साथ वक्त बिताते थे, मूवीज देखते थे या फिर पापा के शूट्स के लिए जाते थे, या हमारे बेड टाइम स्टोरीज मम्मा के शूट के हिस्से होते थे। तो मैं फिल्मों के पीछे इतना पागल थी कि मैं मेरे हिस्ट्री के एग्जाम के लिए फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज देखकर मैंने तैयारी की। तो मैं फिल्मों को लेकर ऑब्सेस्ड रही हूं।”

Janhvi Kapoor in Bawaal

प्रोफेशनल लाइफ में जान्हवी एक के बाद एक मुकाम हांसिल कर रही हैं। 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म Bawaal के लिए उन्हें Filmfare OTT Awards से भी सम्मानित किया गया। इससे पहले 2022 में PinkVilla द्वारा उन्हें Super Stylish Youth Idol – Female अवार्ड भी दिया गया था।

Photo of author

Himanshi Sharma

हमारी पांच स्टूडेंट्स की टीम में से एक हैं Himanshi Sharma. वे Global Zone Today पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ का सेक्शन मैनेज करती हैं। जब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ आती है तो हिमांशी ही उसे कवर करती हैं।