Mastram Actress Rani Chatterjee एक असल में एक भोजपुरी अभिनेत्री हैं और इन्हें हाल ही में Mastram Hindi Web Series में भी देखा गया था। बता दें Rani Chatterjee के भोजपुरी अभिनेत्री हैं जिन्होंने इस वर्ष वेब शोज में भी कदम रखा है। हाल ही में Rani ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने एक आकर्षक फोटो के साथ एक काफी खूबसूरत और पॉजिटिव मैसेज शेयर किया है।

Rani ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा “जीवन रुकता नहीं है। यही कारण है कि मैं हमेशा लिखती हूं, सकारात्मक रहो, अपने आप से प्यार करो, एक कलाकार के रूप में जीवन में हमारी हर रोज इतनी लड़ाई होती है, हमें सफलता और असफलता एक साथ देखनी होती है, इसलिए आप लोग हमें हिम्मत दें। आप कमेंट में किसी के शरीर पर या किसी के धर्म पर क्या लिखते हो? किसी पर भी मानसिक दबाव भी हो सकता है, सकारात्मक रहने के लिए लोगों की गलत टिप्पणियों को नहीं पढ़ना चाहिए। #bepositive #loveyourself #loveyou“
इस वर्ष Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 10 में भी Rani Chatterjee को एक कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था। बता दें उनकी एक Bhojpuri Film “Sakhi Ke Biyah” भी ऑफिसियली रिलीज़ नहीं हो पायी है।
इस अनरिलीज़ड फिल्म में Rani ‘Saloni’ के किरदार में नजर आएँगी और Sunil Sagar फिल्म में ‘Rohit’ के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में रानी Sunil Sagar के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। वहीं Gopal Rai, Brijesh Tripathi और Maya Yadav सपोर्टिंग रोल में दिखेंगे। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर 8 मार्च 2018 को रिलीज़ किया गया था। फिल्म को आप नीचे देख सकते हैं। हालाँकि फिल्म ऑफिसियली रिलीज़ नहीं हो पायी है लेकिन इसे यूट्यूब पर रिलीज़ किया जा चुका है।