हॉट भोजपुरी वीडियोस की वजह से चर्चा में रहने वाली Bhojpuri अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) को असल ख्याति बिग बॉस में आने के बाद मिली और अब वह एक आरोप की वजह से फिर चर्चा में छायी हुई हैं। अभी इंटरनेट पर चल रही खबरों के मुताबिक, मोनालिसा पर शादी से पहले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का आरोप लग रहा है। बता दें, वर्तमान में Monalisa के पति विक्रांत सिंह राजपूत हैं और वह उन्हीं के साथ रह रही हैं।

Contents
मोनालिसा ने गुस्सा जता कर आरोप को किया खरिज
इस आरोप के संबंध में मोनालिसा ने Etimes से बातचीत की। उन्होंने बातचीत के दौरान काफी गुस्सा जताया और उन पर लगाए गए आरोप का ख़ारिज करते हुए कहा, “वो बिना मुझसे पूछे इस तरह की खबरें कैसे छाप सकते हैं। सबसे पहले मेरे पति ने वह खबर देखी और फिर मुझे दिखाई। खबर पढ़कर पहले तो हम दोनों खूब हंसे लेकिन अब मैं इसे अपने दिमाग से हटा पाने में विफल हूं क्योंकि मेरे फैन्स भी अब इस खबर पर यकीन करने लगे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं लकी हूं कि विक्रांत जैसा लाइफ पार्टनर मिला है जो काफी समझदार हैं। लेकिन तब क्या हो जब किसी कपल के बीच इस तरह की समझ और मैच्योरिटी न हो? ऐसी खबर से तो फिर वह रिश्ता टूट भी सकता है। आखिर किस आधार पर उन लोगों ने यह खबर छापी कि मदन नाम के शख्स के साथ शादी से पहले 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही हूं।”
मोनालिसा ने विक्रांत सिंह से बिग-बॉस में की थी शादी

बता दें कि मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत ने एक साथ “बिग बॉस 10” में भी हिस्सा लिया था और शो में ही दोनों ने शादी कर ली थी। मोनालिसा ने अब तक ‘मनी है तो हनी है’, ‘गंगा पुत्र’ और ‘काफिला’ जैसी कई हिट बॉलीवुड फिल्में की हैं और अब इन दिनों वह सीरियल ‘नजर’ में डायन के किरदार में नजर आ रही हैं। बता दें, वे हिंदी, बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
मोनालिसा से संबंधित सवाल
-
मोनालिसा का असली नाम क्या है?
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा का असली नाम “अंतरा बिस्वास” है।
-
मोनालिसा का पति कौन है?
मोनालिसा के पति का नाम “विक्रांत सिंह राजपूत” है।