Ruby Bharaj Biography/Wiki, Career, Photos & More

Ruby Bharaj
Ruby Bharaj

Ruby Bharaj एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं। इनका जन्म 25 June 1992 को New Delhi, India में हुआ था। रूबी को मुख्य रूप से वेब सीरीज में अभिनय करने के लिए जाना जाता है। अब तक इन्होनें कई जबरदस्त वेब सीरीज की हैं जिनमें चरमसुख, वर्जिन भास्कर और गन्दी बात मुख्य रूप से शामिल हैं।

NameRuby Bharaj
OccupationActress & Model
NationalityIndian
Born25 June 1992
HometownNew Delhi, India
Debut2019 – As an Actress

Contents

Early Life

नई दिल्ली में जन्मीं Ruby Bharaj का पालन पोषण दिल्ली में ही हुआ। साथ ही दिल्ली में रहकर ही उन्होंने अपनी स्कूली और कॉलेज की शिक्षा भी पूरी की। शुरुआत से ही रूबी को अलग अलग प्रकार के नाटकों में भाग लेना काफी अच्छा लगता था और तभी से उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की ठान ली थी।

Ruby Bharaj Hot

बता दें, जब वह दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रही थीं, तब उन्हें कुछ नाटकों में काम करने और थिएटर से जुड़ने का मौका भी मिला। जिससे उन्हें उनकी एक्टिंग को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने में काफी मदद मिली। ग्रेजुएशन करने के बाद रूबी एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई आ गयीं। आगे आप जानेंगे कि कैसे उन्होंने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की।

Career

अपने करियर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित होकर Ruby, दिल्ली से मुंबई तो चलीं आयीं, लेकिन मुंबई आकर उन्हें असली संघर्ष का सामना करना पड़ा। क्योंकि उनके जैसे हजारों लोग और भी थे जोकि फिल्मों में एक रोल पाने के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे थे। इसलिए उन्होंने भी फिल्मों के लिए संघर्ष करते हुए मॉडलिंग में अपना भाग्य आजमाने की सोचीं। भाग्य से उन्हें कई एड्स में भी काम करने का मौका मिला और साथ ही उन्हें रैंप वॉक करने का भी मौका मिला।

लेकिन उनका करियर मॉडलिंग तो था ही नहीं वे तो मुंबई फिल्मों में एक्टिंग करने आयीं थीं। हालाँकि उन्हें फिल्म में तो काम करने का मौका नहीं मिला लेकिन 2019 में उन्हें एक वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला। बता दें यह एक वेब सीरीज (Gandii Baat Season 2) थी और इसमें रूबी ‘Heera’ के रोल में नजर आयीं थीं। अभिनेत्री ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और बोल्ड सीन्स सभी को इम्प्रेस कर दिया और इसके साथ ही उन्हें ALT Balaji की अगली वेब सीरीज जोकि 2019 में ही रिलीज़ होने वाली थी, में अभिनय करने का मौका मिला।

Ruby Bharaj in Gandii Baat Web Series
Ruby in Gandii Baat Web Series

यह वेब सीरीज थी ‘Charmsukh’ और इसके पहले एपिसोड “Mom & Daughter” में उन्हें बोल्ड सीन्स करते हुए देखा गया। इसके बाद से ही वह अपने बोल्ड सीन्स के कारण काफी प्रसिद्ध हुईं।

Personal Life

Ruby की Personal Life की बात करें तो इन्हें पार्टी करना और ट्रेवल करना बेहद पसंद है। 28 वर्षीय रूबी अभी तक सिंगल हैं और शादी के बारे में इनका अभी कोई प्लान नहीं है। वर्तमान में रूबी अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं और सधे हुए तरीके से करियर को आगे लेके जा रही हैं। आजतक न तो अभिनेत्री का नाम किसी controversy से जुड़ा है और न ही वे किन्हीं गलत कारणों से Troll हुई हैं।

Ruby Bharaj Desi Girl Look
Ruby’s Desi Girl Look

बता दें रूबी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं तो आप उन्हें वहां फॉलो करके उनसे जुड़ सकते हैं। रूबी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने nepotism से नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग के दम पे अपनी पहचान बनाई है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों का मानना है कि वे अपने बोल्ड सीन्स के कारण प्रसिद्ध हुई हैं लेकिन हमारे मुताबिक बोल्ड सीन्स परफॉर्म करना और उन सीन्स से लोगों का वैसा फील कराना भी एक कला है।

Ruby Bharaj’s Photos

Physical Appearances

Hair ColourBrown
Eye ColourBrown
Height5 ft 5 in. (1.65 m)
Weight57 KG
Measurements33C-27-38
TattoosNone

Leave a Comment