Rupali Ganguly aka Anupamaa आज अपना 47वां जन्मदिन कर रही हैं सेलिब्रेट

एक्ट्रेस Rupali Ganguly का जन्म 5 अप्रैल 1977 को मुंबई में हुआ था। उन्हें मुख्य रूप से स्टार प्लस की टीवी सीरीज ‘Anupamaa’ में Anu Joshi के किरदार में अभिनय करने के लिए जाना जाता है। मात्र 7 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता ‘अनिल गांगुली’ की फिल्म ‘साहेब (1985)’ से, चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सिनेमा जगत में एंट्री की थी।

हालाँकि वर्ष 2000 में उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन वास्तविकता में उन्हें 2004 में टीवी सीरीज ‘Sarabhai vs Sarabhai’ से फेम मिलना शुरू हुआ।

आज ही में Zee News ने भी उनके जन्मदिन के मौके पर एक आर्टिकल शेयर किया जिसमें उन्होंने Rupali के एक इंटरव्यू के बारे में लिखा। Rupali ने एक बार ANI को इंटरव्यू देते हुए कहा था था कि-

“मुझे अनुपमा के लिए फोन तब आया था,जब मैं महाकालेश्वर मंदिर में थी। मैं पहली बार साल 2020 में महाकाल के दर्शन करने गई थी और जब मैं मंदिर में थी, तभी मुझे अनुपमा टीवी शो में काम करने के लिए फोन आया था। तब से लेकर अब तक मैं अक्सर ही महाकाल के दर्शन करने जाती रहती हूँ।”

बता दें, रुपाली ने स्टार प्लस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अनु जोशी के किरदार में अभिनय करके खूब तारीफें बटोरी हैं। 2023 में उनके इस काम को Iconic Gold Awards से सम्मानित किया गया वहीँ Pinkvilla ने भी उन्हें ‘Pinkvilla Screen and Style Icons Awards’ दिया।

Photo of author

Himanshi Sharma

हमारी पांच स्टूडेंट्स की टीम में से एक हैं Himanshi Sharma. वे Global Zone Today पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ का सेक्शन मैनेज करती हैं। जब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ आती है तो हिमांशी ही उसे कवर करती हैं।