Amazon miniTV पर रिलीज़ होने वाली रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज ‘School Friends’ का नया सीजन जल्दी ही रिलीज़ होने की संभावना है। Alisha Parveen (जिन्होंने इस सीरीज में डिंपल का रोल किया है) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वे School Friends Season 2 के सेट पर नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट पर कैप्शन भी लिखा जिसमें वे साफ साफ सीजन 2 की अनाउंसमेंट भी कर रही हैं।
इस सीरीज को Rusk Studios द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और इसे Amazon miniTV पर रिलीज़ किया जायेगा। इस सीरीज के Development में Alka Shukla, Apeksha Galundia और Siddharth Saini का अहम योगदान रहा है। इस सीरीज के निर्देशक Sahil Verma हैं और इसका पहला सीजन 19 एपिसोड्स में रिलीज़ किया गया था। सीरीज को शूट करते हुए Multi Camera Setup का इस्तेमाल किया गया है।