Telugu Movie ‘Ori Devuda‘ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म में Vishwak Sen, Venkatesh, Mithila Palkar और Asha Bhat मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म की कहानी रोमैन्स और फैमिली ड्रामा से भरपूर है। फिल्म में जहाँ एक कपल के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग बढ़ है वहीँ दूसरे कपल यानि कि फिल्म की नायिका को नायक से प्यार होता जा रहा है। अब आगे यह कहानी कहाँ तक जायेगी यह तो फिल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा। फिल्म को 21 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ किया जाना है।
फ़िलहाल फिल्म का ट्रेलर सिर्फ तेलुगु भाषा में ही रिलीज़ किया गया है लेकिन रिलीज़ होने के बाद आपको फिल्म का हिंदी डब वर्जन भी देखने को मिल सकता है। फिल्म को Pearl V. Potluri और Param V. Potluri द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म के निर्देशक और लेखक Ashwath Marimuthu हैं।
फिल्म के ट्रेलर को PVP Cinema YouTube Channel पर अपलोड किया गया है और अब तक इस ट्रेलर को लगभग 50 लाख लोग देख चुके हैं जिनमें से 1 लाख लोगों ने इसे लाइक भी किया है।