रोमांचित करने वाले डायलॉग से भरपूर Black Panther: Wakanda का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज़!

Black Panther: Wakanda या Black Panther 2 का ट्रेलर India Marvel के YouTube Channel पर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर देख कर साफ़ कहा जा सकता है कि फिल्म में आपको बढ़िया ग्राफिक्स के साथ साथ जबरदस्त कहानी भी देखने को मिलेगी। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में एक डायलॉग आता है – “जो सबसे ज्यादा टूट के बिखरते हैं वही मसीहा बन कर निखरते हैं।” फिल्म में अगर ऐसे डायलॉग होंगे तो कोई दर्शकों में उत्साह उमड़ेगा ही।

Film Poster - Black Panther: Wakanda
Film Poster – Black Panther: Wakanda

फ़िलहाल, India Marvel YouTube Channel पर इस फिल्म के ट्रेलर को अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ भारत की तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज़ किया है। फिल्म में एक बार फिर आपको Shuri (Letitia Wright) की साइंटिफिक साइड को देखने का मौका मिलेगा। फिल्म की कहानी को ध्यान में रखते हुए उन्हें काफी बड़ा रोल दिया गया है। Black Panther की यह नयी फिल्म 11 November 2022 से सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। साथ ही इसे 3D और Imax 3D में भी देखा जा सकता है।

Leave a Comment