फिल्म Toxic में कौन होगी यश की हीरोइन, करीना कपूर या सई पल्लवी!

KGF के रॉकी भाई यानि कि सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म Toxic आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म की अनाउंसमेंटं के बाद से ही फिल्म को लेकर कुछ न कुछ नई खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही फिल्म की फीमेल लीड को लेकर एक और मुद्दा सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा के मुताबिक फिल्म की फीमेल लीड के तौर पर Kareena Kapoor Khan, Sai Pallavi और Shruti Haasan के नाम पर कयास लग रहे हैं। लेकिन अब इन कयासों पर रोक लगाने के लिए Toxic Movie के मेकर्स ने अपना रिएक्शन दे दिया है।

Toxic Movie
Toxic Movie

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म टॉक्सिक के मेकर्स ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया है और फिल्म से जुडी सभी अफवाहों से दूर रहने की गुजारिश की है। स्टेटमेंट के अनुसार, ‘फिल्म की कास्टिंग से जु़ड़ी कई झूठी थ्योरी और खबरें इंटरनेट पर फैली हुई हैं और हम टॉक्सिक के लिए एक्साइटमेंट की तारीफ करते हैं, लेकिन इस प्वाइंट पर हम सभी अटकलों से बचने की गुजारिश करेंगे।’

मेकर्स के मुताबिक फिल्म की कास्टिंग जल्द ही पूरी होने वाली है और उनका कहना है कि – ‘हम अपनी इस टीम को लेकर बहुत उत्साहित हैं। जिस तरह से हम इस कहानी को लाने की तैयारी कर रहे हैं, हम सभी से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करने की गुजारिश करते हैं।’ Toxic फिल्म का प्रोडक्शन केवीएन और मास्टर माइंड क्रिएशन्स द्वारा किया जा रहा है और इसका निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं। फिल्म को अप्रैल 2025 तक सिनेमा घरों में रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Comment