चाहें वह संगीतकर हो या अभिनेत्री अक्सर एंटरटेनमेंट जगत में अपना अतरंगी नाम रखना पसंद करते हैं और इसी क्रम में Aditi Saigal यानि की Dot भी इसका अपवाद नहीं हैं। 2023 में Netflix film ‘The Archies’ में अदिति ने अपने करियर की शुरुआत की और इस फिल्म में उन्होंने Ethel Muggs का किरदार निभाया।
हालाँकि इस फिल्म से ही उन्होंने अपना स्टेज नेम Dot रख लिया। अपना नाम डॉट रखने को लेकर वह बताती हैं – ‘बचपन में मैं और मेरी मॉम (Shena Gamat) कलर बुक में साथ में रंग भरा करते थे। मैं परफेक्शनिस्ट हूं तो मुझे लाइन के भीतर ही रंग भरना अच्छा लगता था। जैसे अगर फूल है तो उसकी पंखुड़ियों का रंग गुलाबी और पत्ती को हरा रखना होता था। उसे अंदर से ही भरती थी।
जबकि मॉम डिजाइन के किनारे पर डॉट के निशान बना देती थी। तो मैं उनसे कहती भी थी कि खराब क्यों कर रही हो तो वह कहती थी कि छोटा सा डॉट किसी को परेशान नहीं करता है। यह चीजों को दिलचस्प बना देता है। मुझे यह बात अच्छी लगी कि डॉट छोटा होता है, लेकिन अहम होता है। इससे प्रेरणा लेते हुए मैंने अपना स्टेज नाम डॉट रख लिया बनाया।’
वहीं म्यूजिक से अपने जुड़ाव को लेकर अदिति बताती हैं कि संगीत हमेशा से ही मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है। मेरे माता-पिता दोनों क्रिएटिव फील्ड से हैं। इसलिए मुझ पर अन्य लोगों की तरह डॉक्टर या इंजीनियर बनने का दबाव नहीं था। मैंने बचपन में ही पियानो बजाना सीख लिया था। उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई Bangor University से की है।