Hilarious Movie Gulabo Sitabo की कमाई जान के चौंक जाएंगे आप, OTT पर हुई है रिलीज़

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की नयी फिल्म “गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)” अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म ‘Gulabo Sitabo’ को शूजित सरकार द्वारा निदेशित किया गया है। बता दें, जूही चतुर्वेदी द्वारा इस फिल्म की कहानी को लिखा गया है।

Gulabo Sitabo
Gulabo Sitabo

Gulabo Sitabo Earning

इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज किया गया है और अब हर तरफ यही चर्चा है कि ‘गुलाबो सिताबो’ ने कितने पैसे कमाए हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म Gulabo Sitabo की प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) से हुई Earning के बारे में…

फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि ‘गुलाबो सिताबो’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर बेचने से निर्मताओं को अच्छा-खासा फायदा हुआ है। फिल्म का बजट 25-30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के प्रमोशन में कोई खास खर्चा भी नहीं हुआ है। NDTV के सूत्रों के मुताबिक़ अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म को लगभग 61 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस तरह फिल्म अच्छे-खासे फायदे में गई हैं।

यही नहीं, फिल्म विश्लेषक मान रहे हैं कि OTT प्लेटफॉर्म को भारत में पांव जमाने के लिए बड़े नाम चाहिए, इसलिए वह अच्छी खासी रकम इन्वेस्ट करने को तैयार हैं। ऐसे में लॉकडाउन में भी कई प्रोड्यूसर्स की चांदी होने वाली है। इस तरह ‘गुलाबो सिताबो’ दर्शकोंके लिए आ चुकी है, और लॉकडाउन के दौरान भी वीकेंड पर ढेर सारी मनोरंजन की डोज मौजूद है।

Photo of author

Himanshi Sharma

हमारी पांच स्टूडेंट्स की टीम में से एक हैं Himanshi Sharma. वे Global Zone Today पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ का सेक्शन मैनेज करती हैं। जब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ आती है तो हिमांशी ही उसे कवर करती हैं।

Leave a comment